Bappi Lahiri, Rajkumar : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार (Raj Kumar) अपनी रौबीली आवाज और दमदार डायलॉग्स के लिए ही केवल इंडस्ट्री में याद नहीं किए जाते, बल्कि वह अपने अक्खड़, बेबाक और मुंहफट अंदाज के लिए भी पहचाने जाते थे। उनकी तुनकमिज़ाजी भी कम नहीं थी। गोविंदा (Govinda) की शर्ट को फाड़कर रुमाल बनाना, कभी धर्मेंद्र (Dharmendra) को बंदर कह देना, यह सब उनकी बेबाकी का ही नमूना था । राजकुमार मजाकिया और हाजिर जवाबी में भी माहिर थे। एक बार संगीतकार और गायक बप्पी लाहरी (Bappi Lahri) के साथ भी उन्होंने मजाक कर डाला था। बप्पी उनके मजाक से सकपका से गए थे। आइए बताएं क्या था, ये किस्सा। (All Photos : Social Media) -
राजकुमार ने अपन करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, लेकिन कई अच्छी फिल्मों का वह ऑफर ठुकरा भी देते थे।
-
फिल्में ठुकराने की वजह कई बार राजकुमार के लिए फिल्म की कहानी अच्छी न होना नहीं होता था, बल्कि डॉयरेक्टर का चेहरा पसंद न आना या उसके तेल की महक भी वजह बन जाती थी।
-
संगीत निर्देशक और गायक बप्पी लहरी का सोने के गहनों से प्रेम जग जाहिर है। सोने से लदे रहने वाले बप्पी भी एक बार राजकुमार के मजाक का शिकार हो गए थे।
-
एक पार्टी में बप्पी की मुलाक़ात राजकुमार से हुई थी।अपनी आदत के मुताबिक बप्पी को ढेर सारे सोने के गहनों से लदा देख राजकुमार ने कहा, वाह, शानदार, एक से एक गहने पहने हो, सिर्फ मंगलसूत्र की कमी रह गई है, वो भी पहन लेते।
-
राजकुमार के इस मजाक को सुन कर बप्पी काफी झेप से गए और हंसी में ही उनकी बात को उड़ा दिया था।
